औंधे मुंह गिरे Gold के दाम – अब ₹30000 से भी कम में खरीदें 10 ग्राम सोना..

देश में तमाम सारे बड़े पर्व खत्म हो गए हैं। आज देव दीपावली है और अब शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में एक बार फिर से सोने चांदी की खरीदारी बढ़ जाएगी। तो यदि आप भी सोना और चांदी के गहने खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल सोना 50522 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 58755 रुपये प्रति के सस्त के स्तर पर बिक रहा है।

आज सोमवार है और आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुवात हुई है। जिसके बाद आज सोने चांदी के नए रेट जारी हुए हैं। इसके पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में नरमी देखी गई थी। ऐसी हालातों में आज सोना का बंद रेट क्या होगा इसपर खास कर उनलोगो की नजर होगी जिन्हे खास तौर पर खरीददारी करनी है। तो आपको बताते हैं नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

शुक्रवार को सोने और चांदी का रेट
बीते कारोबारी हफ्ते के पांचवे और आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना की कीमत (Gold Price) में 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त हुई थी। जिसके बाद बीते हफ्ते सोना 50522 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, उसी हफ्ते गुरूवार को सोने में 710 रूपए प्रति 10 ग्राम से सस्ती हुई थी। जिसके बाद सोना 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

चांदी में भी सोने की तरह ही शुक्रवार को बढ़त देखी गई। शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 1706 रुपये महंगा होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1578 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 57049 रुपये प्रति किलो के दर से बंद हुई थी।

See also  पावसामुळे भाजीपाल्याचे दर चढेच; पहा पुणे बाजार समितीतील शेतमाल बाजारभाव

ये है 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 408 महंगा होकर 50522 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 407 रुपया महंगाि होकर50320 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 374 रुपया महंगा होकर 46278 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 306 रुपया महंगा होकर 37892 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 238 रुपये महंगा होकर 29555 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

Leave a Comment