Post Office में पैसे डबल होने की फुल गांरटी – न कोई झंझट ना कोई रिक्स, जानिए –

Post Office : इस समय हर कोई जहां भी निवेश करना चाहता है उसकी पहली डिमांड होती है की निवेश सुरक्षित हो। इस समय निवेश ही किसी भी व्यक्ति या उसके परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकता है। हालांकि इस समाज रिस्क को देखते हुए मार्केट में कई तरह के निवेश के विकल्प हैं। पर हम इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे एक सुरक्षित और जीरो रिस्क वाला निवेश के बारे में।

पोस्ट ऑफिस है लंबी अवधि का निवेश :

पोस्ट ऑफिस है लंबी अवधि का निवेश : मालूम हो जब बात निवेश की आती है तो पोस्ट ऑफिस स्कीम्स लंबी अवधि के निवेश होते हैं। ये स्कीम खास तौर से उनके लिए होते हैं जिन्हें परंपरागत निवेश करना ज्यादा बेहतर लगता हो। खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर सरकारी गारंटी होती है। तो इन स्कीम्स पर रिस्क तो बिलकुल नहीं है। साथ ही निवेश पर एक गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। तो हम यहां पर आपको बताने वाले हैं किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) के बारे में।

क्या है किसान विकास पत्र स्कीम (KVP) :

क्या है किसान विकास पत्र स्कीम (KVP) : ये स्कीम 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने के अवधि की है। तो यदि आप इसमें 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक निवेश किया है, तो आपकी ओर से जमा की गई एकमुश्त रकम (lump sum amount) 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाती है।

See also  Weather Update: प्रदेश में आज से बढ़ेगी ठंड; देश में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

जरूरी दस्तावेज

जरूरी दस्तावेज

स्कीम के फीचर्स

स्कीम के फीचर्स

नोट : अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस शाखा में संपर्क करें

नोट : अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस शाखा में संपर्क करें

Leave a Comment