कार्तिक पूर्णिमा पूर्व शहर के धनेश्वर घाट तालाब में देव दिवाली मनाई गई। वाराणसी से आए पुरोहितों वे विधि विधान से गंगा आरती की जिसका नजारा मनोरम था। तालाब के चारों ओर दीप व रंग बिरंगी लाइट लगाई गई थीं। 8 नवम्बर को ग्रहण लगना है। इसलिए पूर्णिमा के एक दिन पूर्व यह आयोजन हुआ। वाराणसी से आए पुरोहितों की गंगा आरती देख श्रद्धालु भक्ति से सराबोर हो गए।
न्यूज नालंदा – देव दिवाली: धनेश्वर घाट में जलें श्रर्द्धा के दीप, गंगा आरती का नजारा मनोरम …..
इस मौके पर आयोजन समिति के अधिवक्ता रवि रमण, प्रो. आशुतोष शरण, संजय कुमार, अभिमन्यु, परमेश्वर कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।