पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 68.10 ग्राम ब्राऊन शुगर एवं लाखों कैश बरामद

 

IMG 20221107 WA0063  

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में इन दिनों सूखे नशे का कारोबार काफी जोड़ो पर चल रहा है। गलगलिया पूरी तरह इन दिनों नशे के कारोबार का हब बन चुका है। सुबह होते ही भारी संख्या में नेपाल एवं बंगाल के लोगों का नशे का सेवन करने को लेकर शाम तक तांता लगा रहता है। इसी क्रम में रविवार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गलगलिया पुलिस प्रशासन ने क़ुर्लीकोर्ट पुलिस एवं एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला कर नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के घरों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गलगलिया के वार्ड नं 03 स्थित लकड़ीडीपु गांव में एक कबाड़ की दुकान के आर में ब्राउन शुगर का धंधा चलाया जा रहा है। एवं अपने घर में ही बाहर से आने वाले लोगों को बैठाकर ब्राउन शुगर पिलाया एवं बेचा जाता है। इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी किशनगंज को तलाशी एवं जब्ती में सहयोग के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के लिए कहा गया। इसके उपरांत अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज को मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रतिनियुक्त कर छापेमारी दल में शामिल किया गया। जिसके बाद रविवार की दोपहर करीब 2 बजे गलगलिया पुलिस द्वारा दल-बल के साथ लकडीडीपु में संयुक्त रूप से नशे के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की गाड़ी को आता हुआ देख 10 से 15 की संख्या में ब्राऊन शुगर का सेवन कर रहे लोग फरार हो गए।

IMG 20220916 WA0010  

वहीं इस भीड़ का फायदा उठाकर मो० मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी और मो० नौशाद उर्फ नौशे घर के पीछे लगे धान के खेत से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस बल की मदद से घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर घर में मौजूद घर के मालिक को छापेमारी से सम्बंधित एक नोटिस तामिला कराया गया। उसके उपरांत घर मालिक के सहमति के बाद घर का विधिवत तलाशी ली गई। घर के तलाशी के दौरान घर के अंदर जगह-जगह पर सिगरेट के टुकड़े एवं ऐलुमिनियम फवाईल बिखरा हुआ था। जैसे कि यहाँ लोग बैठकर ब्राऊन शुगर का सेवन कर रहें हो। वहीं तलाशी के दौरान अभियुक्त के घर से घर के अलमारी में रखा हुआ संदिग्ध ब्राऊन शुगर के जैसा चिपचिपा पॉलीथिन में लपेटा हुआ मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 68.10 ग्राम पाया गया। साथ ही अलमारी के लौकर में रखा हुआ कुल पांच लाख चौवन हजार पचास रुपया (5,54,050) कैश एवं मो० खान के घर के बिस्तर के नीचे छिपा कर रखा हुआ अमेरिकन 02 डॉलर एवं 990 रुपये नेपाली नोट बरामद की गई। वहीं तलाशी के दौरान मो० खान के कमरे से एक इम्पीरियल ब्लू क्लासिक ग्रेन व्हिस्की 750 एमएल की एक बोतल जिसका सील टूटा हुआ था बरामद किया गया। वहीं मौके से मो० खान एवं सगिरा खातून दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर बरामद जब्त समान के साथ थाना लाया गया। चूंकि अवैध रूप से मादक पदार्थ रखना एवं उसकी खरीद-बिक्री करना साथ ही अवैध शराब रखना एक संघेय अपराध है

IMG 20220803 WA0020  

जिसको लेकर थानाध्यक्ष सरोज कुमार के द्वारा गलगलिया थाना कांड संख्या 55/22 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है। वहीं फरार चल रहे दोनों अभियुक्त मो० मुन्ना उर्फ मुन्ना कबाड़ी एवं मो० नौशाद उर्फ नौशे के विरुद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इस सूखे नशे के कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में एसएसबी 41 वीं बटालियन भातगांव बीओपी इंचार्ज दीपक शर्मा, कुरलीकोट थानाध्यक्ष इक़बाल खान, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, एएसआई रंजीत पासवान सहित, डीएपी हवलदार रंजीत सिंह सहित बिहार पुलिस एवं एसएसबी के जवान शामिल थे।

See also  पितृपक्ष महासंगम मेला 2022 के अवसर पर केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय गया द्वारा पिंड दान हेतु आए हुए यात्रियों के लिए पनसेवा काउंटर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट व सिक्का वितरण मेला काउंटर का आयोजन विष्णुपद मंदिर के निकट किया गया।

Leave a Comment