धमदाहा में बायो गैस प्लांट का हुआ भूमि पूजन

IMG 20221113 WA0122 धमदाहा/विष्णुकांत

धमदाहा/विष्णुकांत

पूर्णियाँ: रविवार को धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत में स्टेट हाईवे पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कंप्रेसर बायो गैस परिवहन ईधन षड्यंत्र भुमि पुजन कार्य किया गया।भुमि पुजन कार्य समाजसेवी त्रिदेव ईट भट्टा संचालक दिलीप कुमार ठाकुर एवं मुखिय उषा देवी संयंत्र केंद्र के मैनेजमेंट शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से  किया । शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोलियम गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्रमप्रेशर बायो गैस परिवहन ईधन संयंत्र का स्थापना सतत योजना के तहत बिशनपुर में भुमि पुजन कार्य किया गया है

IMG 20221113 WA0025 धमदाहा/विष्णुकांत

कंप्रेसर बायो गैस परिवहन ईधन षड्यंत्र केंद्र का निर्माण 15 करोड़ की लागत से 6 माह में  पूरा किया जाएगा। सरकार द्वारा 40% अनुदान देगी इससे प्लांट कंपनी निर्माता के द्वारा विकास में सहयोग मिलेगा उन्होंने बताया कि  फॉनेस्क इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप के वैज्ञानिक डॉक्टर ज्योति प्रकाश एवं शैलेंद्र सिंह के सहयोग से इसकी आधारशिला रखी गई इसके स्थापना से क्षेत्र में विकास होगा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोगो को रोजगार मिलेगा साथ ही क्षेत्र के लोगों को बायो गैस परिवहन का भी लाभ मिलेगा। प्लांट निर्माण कंपनी के डायरेक्टर दिलीप कुमार ठाकुर ने

IMG 20221102 WA0212 धमदाहा/विष्णुकांत

बताया कि प्रधानमंत्री सतत योजना के तहत कंप्रेसर बायो गैस संयंत्र का रविवार को भूमि पूजन कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 करोड़ की लागत से बायोगैस प्लांट का निर्माण 6 मार्च माह में पूर्ण किया जाएगा। भारत सरकार के द्वारा प्लांट निर्माण कार्य पुर्ण होने पर अनुदान दी जाएगी जहां इस प्लांट के में कसम से पूरे बिशनपुर एवं धमधा क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं पंचायत के मुखिया उषा देवी अमर मंडल उदय कांत ठाकुर टुनटुन झा ने इस कार्य के लिए प्लांट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ठाकुर को धन्यवाद एवं आगे बढ़ने की शुभकामना दिया ।

See also  मगध की पावन धरती पर रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Leave a Comment