जज हो तो ऐसा! अपने जेब से 10 हजार देकर चुकाया बैंक का कर्ज, फूट-फूटकर रोने लगे थे बुजुर्ग..

डेस्क : इस देश की न्यायपालिका हमेशा अपने ऐतिहासिक फैसलों, सख्त और कड़क मिजाज के लिए जानी जाती है, लेकिन कभी-कभी न्यायधीशों की दरियादिली भी देखने को मिलती है. इस बार बिहार के जहानाबाद के एक न्यायाधीश ने दरियादिली दिखाई है. दरअसल, एक बुजुर्ग को बैंक के कुल 18 हजार रुपए कर्ज चुकाने थे, लेकिन अपनी आर्थिक तंगी के चलते वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था.

इस पर वह राष्ट्रीय लोक अदालत में जा पहु्ंचा और न्यायाधीश से कहा कि उसके पास कर्ज चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. बुजुर्ग की यह बात सुनते ही न्यायाधीश ने अपने ही पास से पैसे देकर उसका कर्ज चुका दिए. न्यायाधीश की यह दरियादिली देख बुजुर्ग फूट-फूटकर रोने लगा.

दरअसल, यह दरियादिली दिखाने वाले न्यायाधीश का नाम राकेश कुमार सिंह है. जहानाबाद जिले के रहने वाले बुजुर्ग ने राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीश को बताया कि बेटी की शादी उसने बैंक से कर्ज लेकर की थी. बैंक का कुछ पैसा उसने वापस कर दिया था, लेकिन कुछ पैसा बाक़ीबरह गया था, जिसे वह वापस नहीं कर पा रहा था. उसका मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में आया तो वह 5 हजार रुपए लेकर पहुंच गया. बुजुर्ग के साथ आए एक युवक ने 3हजार दिए, फिर भी कुल 10 हजार रुपए कम पड़ रहे थे.

See also  डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर मुकाबला करना होगा - भैया अजित

Leave a Comment