अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानों पर गिरी गाज, करीब 10 हजार की हुई वसूली

शहर में रोड किनारे अतिक्रमण को लेकर हमेशा परेशानी बनी रहती है। नगर निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान भी चलाया जाता है और हर बार सबसे ज्यादा ठेला फुटपाथी दुकानदार ही निगम का निशाना बनते हैं। इसके बावजूद भी कहीं सड़के किनारे तो कहीं सड़क पर ही ठेला लगाकर जाम की समस्या पैदा कर देते हैं। शनिवार को भी अस्पताल चाैराहा से लेकर बड़ी पहाड़ी मोड़ तक निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 15 ठेला व स्थाई दुकानों पर गाज गिरी। इन लोगों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार जूर्माना भी वसूला गया। राजस्व पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है। और अनावश्यक रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाती है। अस्पताल चौराहा से अस्पताल तक कई जगहों पर ठेला दुकानदार रोड पर ही ठेला लगाकर खड़ा रहते हैं। इस कारण आवागम बाधित हो जाता है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अस्पताल चौराहा से बड़ी पहाड़ी मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। ज्यादातर ठेला दुकानदरों से ही जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावे बिना अनुमती के लगाए गए बैनर पोस्टर को भी हटाया गया।

See also  बिहार सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून या नीति बनाये – सुशील मोदी

Leave a Comment