बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन

बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।। गूंज के सहयोग से विधालय और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बैठने के लिए दो गईं आसान।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां और पांच आंगनबाड़ी केंद्र में ठंड को देखते हुए बच्चों को बीच आसान वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्राम नियोजन केन्द्र और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव विनोद कुमार पांडेय पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में गूंज संस्था पटना के अरुण उपाध्याय जी के निर्देश पर मानव कल्याण हेतु एक हजार बच्चों को नूरसराय प्रखंड और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षक और सहायिका के नेतृत्व में ठंड से बचाव के लिए बैठकर पढ़ाई करने हेतु आसान दिया जा रहा है यह अनोखा कार्यक्रम में शामिल हैं ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था पटना द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में हम जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करते हैं ईसी क्रम में नूरसराय और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में आसान वितरण किया गया और साप्ताहिक कार्यक्रम में बालदिवस विशेष कार्यक्रम में शामिल हजारों बच्चे को देकर गांव के प्रति जागरूक किया जाएगा ग्रामीणों को एकत्रित कर बच्चों को प्रति स्नेह और प्यार सम्मान से सम्मानित किया गया । शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी के सहयोग से इस कार्यक्रम के पहले बच्चों को विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र में सणडल जूता स्कूल किट वितरण माई पैड खेल सामग्री किया गया है जो सराहनीय कार्य करने में लगे हुए हैं जनता के सुविधा उपलब्ध और लोगों को एकजुट कर जनहित में श्रमदान कार्य भी संस्था के द्वारा गांव के विकास कार्य करने हेतु उचित प्रयास किया जा रहा है श्रमदान कर लौगो को जागरूक करने और आपसी सहमति प्रेम भाईचारा कायम करने में लगे हुए हैं इसके अलावा कई अन्य कार्य क्रम करने कि कोशिश कि जा रही है इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को जरूरत है अस्त व्यस्त जीवन में एक दूसरे को मदद करता है वही मानव सेवा है। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी लीला देवी अहिल्या देवी रणजीत सिंह बिक्की कुमार पांडेय लक्ष्मी नारायण पाण्डेय गौतम कुमार सुबोध कुमार पांडेय संतोष कुमार अयोध्या पासवान वार्ड सदस्य के अलावा कई शिक्षक और सहायिका कार्यक्रम में सहयोगी थे।

See also  लक्ष्य कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

Leave a Comment