जंतु विज्ञान विभाग (मगध विश्वविद्यालय, बोधगया) के शोधार्थी को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया सम्मानित

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

रांची विश्वविद्यालय के संत जेवियर्स कॉलेज में हो रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मगध विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के शोधार्थी मोहम्मद दानिश मसरूर जो की प्रोफेसर (डॉक्टर) सिद्धनाथ प्रसाद यादव “दीन” (सीo सीo डीo सीo, विभागाध्यक्ष: जंतु विज्ञान विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया) के पर्यवेक्षण में शोध कर रहे हैं उन्हें उनके शोध कार्यों के लिए दे  “युवा शोधकर्ता सम्मान” से सम्मानित किया गया। मोहम्मद दानिश मसरूर ने सम्मेलन में प्रोफेसर सिद्धनाथ प्रसाद के पर्यवेक्षण में चल रहे शोध से संबंधित शोध पत्र भी प्रस्तूत किया।

ज्ञात हो की मोहम्मद दानिश मसरूर ग्लोबल यूथ बायोडिवर्स्टी नेटवर्क: बिहार के समन्वयक के साथ साथ इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के तीन कमीशन में सदस्य भी हैं। दानिश मगध प्रमंडल की जैव विविधता पर शोध कर रहे हैं। दानिश ने मगध में तितलियों, पक्षियों,विदेशी कीटों और अन्य कई प्रजातियों से संबंधित लगभग 18 शोध पत्रों का प्रकाशन भी किया है।

See also  जाणून घ्या हरभरा पेरणीच्या पद्धती आणि त्याचे फायदे

Leave a Comment