द्वितीय ग्राम सभा में एक सौ से अधिक योजनाओं का लिया प्रस्ताव

IMG 20221121 WA0167 डगरुआ/वाजिद आलम

डगरुआ/वाजिद आलम

डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत तेघड़ा पंचायत के पंचायत भवन सगुनिया के प्रांगण में ग्राम सभा मुखिया नरगिस बानो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित ग्राम सभा में प्राथमिकता के आधार पर एक सौ से अधिक विकास योजनाएं चयनित की गई।ज्ञात हो की विभागीय आदेश के आलोक में आयोजित ग्राम सभा में ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य व ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई

IMG 20220916 WA0082 डगरुआ/वाजिद आलम

बताया गया की पंचायती राज बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में सामाजिक एवं आर्थिक विकास का दृष्टिकोण रखते हुए समयबद्ध कार्यक्रम के 11 वीं अनुसूची में शामिल 29 विषयों पर तथ्य परक आंकड़ों के आधार पर कई विषयों पर फॉकस किये गए। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुखिया नरगिस बानो ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा ,कृषि, समाजिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आदि के बारे में सम्बंधित कर्मियों के साथ कई महत्वपूर्ण  बिंदुओं पर चर्चा की गई

IMG 20220907 WA0173 डगरुआ/वाजिद आलम

वहीं सरकारी कर्मियों को समयानुसार पंचायत आकर आम लोगों की समस्या को तत्काल निष्पादित करने को मुखिया द्वारा कहा गया।मौके पर पंचायत सचिव दैनिक कार्य सपना कुमारी, कार्यपालक सहायक कुमार रंजन, पंचायत रोजगार सेवक सुधीर कुमार, पंचायत सरपंच फुल कुमार विश्वास, वार्ड सदस्य सिराज आलम, वार्ड सदस्य जितेंद्र विश्वास, वार्ड सदस्य मारूफ आलम, इत्यादि पंचायत के सदस्य मौजूद रहे।

See also  Air India में छात्रों और सीनियर सिटीजन का सफर हुआ महंगा, अब देने होंगे अधिक पैसे, जानें अब कितना मिलेगा छूट

Leave a Comment