अकबरपुर ओपी क्षेत्र में भूमि विवाद में चली गोली ,गोली लगने से एक घायल

IMG 20221122 WA0048 रुपौली/ विकास कुमार झा

रुपौली/ विकास कुमार झा

अकबरपुर ओपी क्षेत्र के पकड़िया बहियार में 7 बीघे जमीन को लेकर दो पक्ष में पहले जम कर मारपीट हुई ।दर्जनों चक्र गोली चलने की बात भी सामने आ रही है ।खरकट्टा गांव के भालचंद्र मंडल मंगलवार को अपने सहयोगियों के साथ वर्षो से परती पड़े विवादित जमीन की जुताई करने तीन ट्रेक्टर लेकर खेत पर पहुँच गया ।लगभग खेत की जुताई भी हो गई थी ।

IMG 20220916 WA0010 रुपौली/ विकास कुमार झा

जब दूसरे पक्ष  पकड़िया गांव के अनुज मंडल को खेत जोत करने की जानकारी मिली तो वे लोग भी अपने परिवार और सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुँच खेत जोत करने से मना किया ।इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में पहले लाठी डंडे से मारपीट शुरू हुई।खरकट्टा गांव के भालचंद्र मंडल पक्ष के तरफ से जब पांच लोग घायल हो गए तो अपने को घिरता देख गोली बारी शुरू कर दिया ।जिसमें पकड़िया गांव के अनुज मंडल को दाहिने पैर में गोली लग गई ।गोली लगते ही अनुज जमीन पर गिर गया ।

IMG 20221113 WA0043 रुपौली/ विकास कुमार झा

अनुज को गोली लगने की खबर जब पकड़िया पहुचा तो ग्रामीणों की भीड़ आक्रोशित होकर घटनास्थल पर पहुँच  गया ।ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ देख कर   खेत जोत रहे खरकट्टा गांव के भालचंद्र मंडल के पक्ष के लोग ट्रेक्टर छोड़ कर फरार हो गया ।आक्रोशित भीड़ ने मौके पर ही घटनास्थल पर खड़ी कार और ट्रैक्टर को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया ।दोनों पक्ष के घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया ।गोली लगने से घायल हुए अनुज मंडल की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया ।मामले के बावत धमदाहा एस डी पी ओ रमेश कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष से अस्पताल में फर्द बयान लिया गया है ।मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी

See also  Indian Railway : अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर नहीं लगेगा जुर्माना, जानें – क्या है नया नियम..

Leave a Comment