मंत्री के आदेश के बाबजूद भूमिहीनों को उजाड़ रहा प्रशासन:प्रो.आलोक

IMG 20221123 WA0121 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया –बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री माननीय आलोक कुमार मेहता के आदेश के वाबजूद जिला प्रशासन नगर निगम क्षेत्र में बसे भूमिहीन अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीबों के घर उजाड़ने पर तुली हुई है। इन गरीबों को बिना वैकल्पिक आवास भूमि उपलब्ध कराये नोटिस दिया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर 42 संतकबरिया नगर, वार्ड नंबर 17 पूर्णिया कोर्ट स्टेशन हवाई अड्डा, वार्ड नंबर 6 और 7 ब्रजेश नगर , वार्ड नं 24 एवं 25 के अंतर्गत गंगा दार्जलिंग रोड भट्ठा बाजार एवं अन्य शहरी क्षेत्रों में वर्षो से बसें लोगों को उजाड़ने के लिए प्रशासन के लोग डरा धमका रहे हैं

IMG 20220916 WA0082 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

प्रो आलोक ने कहा एनएच एवं अन्य सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने में गरीबों के सामान क्षतिग्रस्त कर रोजी रोटी को खत्म कर दिया गया है।सड़क के किनारे ठेला आस्थाई दुकान बनाकर रोजी -रोटी कमाने वाले को बार-बार नगर के उच्च अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा वेंडिंग जोन बनाने का आश्वासन दिया जाता रहा है ‌। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया ।ज्ञात हो कि राज्य सरकार के द्वारा इस तरह के छोटे व्यापार करने वाले गरीबों को वेंडिंग जोन बनाकर रोजगार देने का पहल कई बार किया गया है

IMG 20221108 WA0142 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

प्रोफेसर आलोक ने कहा कि केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी द्वारा देश के सभी राष्ट्रीय उच्च पथों को खाली कराकर बड़ी कंपनियों को ठेका पर देने का आदेश सभी राज्य सरकारों को दिया है। जिससे देश भर में 4 से 5 करोड़ गरीब प्रभावित हो रहे हैं। गरीबों का वोट लेकर माननीय प्रधानमंत्री गरीबों को ही उजाड़ने में लगे हैं।इन कंपनियों के ही डाला, मॉल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की जायेगी।

See also  उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया

Leave a Comment