डेस्क : पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों EV की डिमांड और संख्या दोनों तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर दो पहिया सेग्मेंट में. ऐसे Royal Enfield के इलेक्ट्रिक बाइक का इंतज़ार लोगों को लंबे समय से रहा है, हालांकि कई अलग-अलग मौकों पर Royal Enfield के इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा भी होती ही रही है.
लेकिन इस बार ब्रांड की एड्वेंचर टुअरर मॉडल Himalayan के इलेक्ट्रिक EV अवतार में आने की चर्चा ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये Royal Enfield की तरह से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी हो सकती है.
ऑटोमोबाइल वेबसाइट बाइक वाले की एक रिपोर्ट में कथित तौर पर Royal Enfield हिमालयन के इलेक्ट्रिक मॉडल की एक तस्वीर भी दिखाई गयी है. इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Himalayan Electric पर काम भी कर रही है, हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी पुष्टी नहीं की गई है. इससे पहले इंटरनेट पर।Royal Enfield के एक और इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा हुई थी, जिसे ‘Electrik01’ का नाम दिया गया था.
खैर, हिमालयन इलेक्ट्रिक की अगर बात करें, तो लीक इमेज में बाइक के मैकेनिज्म और डिजाइन के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी दी गयी है, जो कि शुरुआती स्टेज पर ही लग रही है. यह एक स्केच मात्र ही है, जिसे डिजिटली रेंडर किया गया है. इसमें बाइक के लुक और डिज़ाइन को भी दिखाते हुए कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रिकल पार्ट्स इत्यादि के बारे में भी उल्लेख किया गया है. देखने में यह एक पारंपरिक एड्वेंचर मॉडल ही लग रहा है, जिसके टैंक और उसके नीचे वाले हिस्से में इलेक्ट्रिकल पार्ट को भी शामिल किया गया है.