यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रूस भारत के मांगा मदद – आखिर इतनी नौबत कैसे खराब हो गई..

डेस्क : अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की तरफ से जारी आर्थिक प्रतिबंधों के बीच रूस ने भारत से एक खास मदद मांगी है. ‘रायटर्स’ के अनुसार, रूस ने भारत को 500 से ज्यादा ऐसे उत्पाद निर्यात करने के लिए कहा है जिनमें कार, ट्रेन और एयरक्राफ्ट के कलपुर्जे भी शामिल हैं. हालांकि अभी भारत या रूस की तरफ से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

‘रॉयटर्स’ के अनुसार, रूस की तरफ से भेजी गई लिस्ट में यह साफ नहीं है कि भारत इनमें से कितने प्रोडक्ट रूस को निर्यात करेगा. हालांकि भारत सरकार के सूत्रों ने रूस के इस अनुरोध को ‘असमान्य’ जरूर बतलाया है.

वहीं, भारत भी इस अनुरोध को मौके के तौर पर ही देख रहा है. इस सौदे से रूस के साथ बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने में भी मदद मिलेगी. हालांकि कुछ कंपनियों ने इसकी चिंता जताते हुए कहा है कि ये निर्यात पश्चिमी देशों के रूस के खिलाफ लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन साबित हो सकता है. रूस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के दौरे से पहले अनुरोध किया था, गौरतलब है कि जयशंकर 7 नवम्बर को रूस के दौरे पर थे

See also  बिहार : आंगनबाड़ी सेविका बहाली के नियम बदल गए – जानिए अब कैसे होगी भर्ती..

Leave a Comment