झम्मन विगहा में मिनी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन रहुई पुलिस ने किया

नालंदा: रहुई पुलिस ने शराब माफियों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है रहुई थाना क्षेत्र के झम्मन विगहा गांव में झाड़ी के पीछे पईन के पास मिनी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. रहुई पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ झम्मन विगहा गांव में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया|

. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने झाड़ी के पिछे पईन में मिनी शराब फैक्ट्री से शराब बनाने का उपकरण तीन सिलेंडर और 10 लीटर चुलाई शराब के साथ 500 लीटर छोवा को विनिष्ट को विनिष्ट कर दिया। पुलिस ने साथ ही संदेहास्पद स्थिति में वहां से एक मोटरसाईकल को जप्त किया है। रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि मिनी शराब फैक्ट्री उद्भेदन मामले में मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस धंधे बाजो की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है

See also  बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं बाल श्रम उन्मूलन निर्वाहन हेतु जागरूकता

Leave a Comment