राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र के द्वारा नालंदा कॉलेज में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को रेड रिबन बांधकर जागरूकता फैलाया गया। एचआईवी विषाणु से फैलने वाली बीमारी एड्स दुनिया भर में सबसे घातक बीमारी के रूप में जाना जाता है । कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की यह जागरूकता अभियान खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है क्योंकि आज के बदलते परिवेश में इस उम्र में भ्रांतियों से बचते हुए चीजों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। डॉ लाल ने कहा की रेड रिबन बांधकर परिसर में सभी लोगों को संदेश दिया गया की एड्स रोगियों से भी समानता का व्यवहार करना चाहिए ताकी समाज में वे अलगाव की स्थिति में ना रहें । प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कहा की एड्स जैसे खतरनाक बीमारी से सबको अवगत होना चाहिए इसलिए आज के दिन विशेष रूप से जागरुकता के लिए महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा की हमारे कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं समाज के प्रति काफी संवेदनशील हैं इसलिए लगातार समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए काम करते हैं । रेड रिबन अभियान में एनएसएस स्वयंसेवक प्रिंस पटेल, चंदमणि, रौशन, रिया, अमाया, सोनी, अंजलि, गंगा सागर, अदिति आदि ने भाग लिया।