विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ में एनएसएस के द्वारा एड्स की रोकथाम हेतु जागरूकता हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर महेश प्रसाद सिंह जी की अध्यक्षता में एनएसएस प्रभारी डॉक्टर अखिलेश कुमार के संचालन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर सिंह ने बताया कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है यह बीमारी एक दूसरे से संचारित होने वाला है। इसकी रोकथाम हेतु समाज में इससे बचने के उपाय को अधिक से अधिक प्रचारित करने काफी हद तक संभव हो सकता है।

प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने से किसी एड्स पीड़ित व्यक्ति का सिरिंज दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में प्रयोग करने पर यह फैलता है। भारत में इसकी संख्या कम है लेकिन अफ्रीकी देशों में इसके मरीज काफी मिलते हैं। एनएसएस प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया एड्स की जानकारी इसका बचाव है। आज हमारे सरकार एवं पूरा विश्व इससे लड़ने की एक मुहिम शुरू की है जिसका परिणाम हम प्रत्येक 1 दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मना कर इससे लड़ने की एवं फैलने से रोकने की जानकारी समाज में एनएसएस कैडेट्स फैलाते हैं जो एड्स को रोकने में मील का पत्थर साबित होता है। इस अवसर पर एनसीसी के पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी, भोला प्रसाद,सूबेदार धनंजय कुमार,स्वेता कुमारी, अधिवक्ता अमित कुमार रिक्की, सिंटू कुमार,गोपाल सिंह,सतेंद्र कुमार,रवि कुमार,बलवीर कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।

 

See also  रेप के बाद युवती की गला रेतकर हत्या

Leave a Comment