न्यूज नालंदा – घर में आई थी बहन की बारात, भाई समेत दो की मौत के बाद बवाल, पुलिस वाहन को पलट किया क्षतिग्रस्त… –

[


]

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना अंतर्गत राजगीर मार्ग में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास शनिवार को बस से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव किया। आक्रोशितों ने दो 112 पुलिस के आपात वाहन समेत निजी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए रोड़ेबाजी कर दी। जिससे भगदड़ मच गई।

हंगामा की सूचना के बाद सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी, दीपनगर और नालंदा थाना पुलिस भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पहुंच गई। करीब घंटे भर बाद मुआवाजा के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ। मृतकों में नालंदा थाना क्षेत्र के सव्वैत गांव निवासी शमशाद का 22 वर्षीय पुत्र शाहनबाज और मो. मकसूद का 20 वर्षीय पुत्र रऊफ आलम उर्फ इरफान है। करीब घंटे भर बाद पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
आई थी बहन की बारात
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शाहनबाज के बहन बारात आई थी। भाई अपने दोस्त के साथ मार्केटिंग करने गया था। जहां से दोनों लौट रहे थे। उसी दौरान बस से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक, बस समेत फरार हो गया।

आक्रोशितों ने वाहन क्षतिग्रस्त कर पुलिस को खदेड़ा

मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर आई 112 आपात सेवा की दो गाड़ियां पहुंच गई। आक्रोशितों ने रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस कर्मियों को खदेड़ वाहनों को सड़क पर पलट दिया। इसके बाद निजी वाहनों पर भी रोड़ेबाजी की जाने लगी। हंगामा की सूचना के बाद डीएसपी, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह दलबल के साथ आ गए। आक्रोशितों को मुआवजा का आश्वासन देकर शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई

दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उप्रदिवयों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी। बस व चालक पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




594

Table of Contents

See also  बेगूसराय में 12 हजार युवाओं को अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका – चेक करें पूरी डिटेल..

Leave a Comment