आध्यन कर रहें छात्रो एंव छात्राओं को हो रहें दोहन में निजी विधालय के खिलाफ

WhatsApp Image 2022 07 24 at 2.23.08 PM निजी प्राईवेट विधालय कि जांच जिलाधिकारी कि अध्यक्षता मे किया जाए..NCP..नालंदा जिले आध्यन कर रहें छात्रो एंव छात्राओं को हो रहें दोहन में निजी विधालय के खिलाफ शिक्षा विमाग के अधिकारियों को शक्ति से निपटना चाहिए उन्होनो निजी विधालय के संचलाकों के वैठक पर पर खुशी व्याक्त करतें हुए कहा कि संचालन गण मानवोंत्कर्ष नामक संस्था कि जांच ईडी से कराई जाए

निजी प्राईवेट विधालय कि जांच जिलाधिकारी कि अध्यक्षता मे किया जाए..NCP..नालंदा जिले आध्यन कर रहें छात्रो एंव छात्राओं को हो रहें दोहन में निजी विधालय के खिलाफ शिक्षा विमाग के अधिकारियों को शक्ति से निपटना चाहिए उन्होनो निजी विधालय के संचलाकों के वैठक पर पर खुशी व्याक्त करतें हुए कहा कि संचालन गण मानवोंत्कर्ष नामक संस्था कि जांच ईडी से कराई जाए

और उनका लेखा जोखा कि सत्यापन करवा कर वस्तविकता पता लगाकर दोषी पायें जाने पर संलिप्त पदाधिकारी या संस्था का संचालक कि मिली भगत का स्पस्टता स्वयं प्रभावित होगा दुसरी तरफ एन.सी.पी .नालंदा के जिलाध्याक्ष ने कहा कि छुट भैया नेता वतानें वाले स्कूल संचालक एक संस्था के नाम पर नालंदा जिला से लेकर पूरे राज्य में मानो उत्कर्ष के विरूध सडक से लेकर न्यायलय तक सघंर्ष पूर्ण लंबा लडाई लडकर सचाई का पर्दाफाश किया जाएगा

पार्टी की कायर्कता द्वारा एक-एक विधालय अनुदानित छात्रों एंव छात्राओं का आधार नम्वर सहित सभी छाचों को भौतिक सत्यापन किया जाएगा। राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

See also  मंत्री श्री संजय कुमार झा ने अतिमहत्वाकांक्षी 'गंगा जल आपूर्ति योजना'

Leave a Comment