नालंदा जिले के दस प्रखंडों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का जल्द होगा चुनाव

नालंदा न्यूज (Nalanda News) | नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों में निबंधित प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समितियों (Fisheries Cooperation Committee) का निर्वाचन जल्द कराया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी (District Co-Operation Officer Nalanda) सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने दी.

उन्होंने बताया कि जिले के 10 प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्वाचन प्राधिकार को जिले से निर्वाचन के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया था.

इसे भी पढे : कभी बिहारशरीफ में हुआ करते थे 24 तालाब, अब बचे हैं मात्र 15

प्रस्ताव मिलने के बाद बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार (Bihar State Election Authority) के द्वारा जिला पदाधिकारी नालंदा (DM Nalanda) को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार जिले के 10 प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समितियों की मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है.

अब 10 जून तक मतदाता सूची पर मतदाताओं से आपत्तियां ली जाएगी. प्राप्त आपत्तियों को सुधार कर फिर 13 जून तक अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अंतिम रूप से मतदाता सूची प्रकाशित किए जाने के बाद निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा निर्वाचन की तिथि निर्धारित की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रखंडों में निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां की जा रही है.

नालंदा मे इन प्रखंडों के मत्स्यजीवी सहयोग समितियों में चुनाव

एकंगरसराय प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति
बिंद प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति
रहुई प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति
राजगीर मत्स्यजीवी सहयोग समिति
सिलाव प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति
हरनौत प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति
नगरनौसा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति
बेन प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति
परवलपुर मत्स्य जीवी सहयोग समिति
थरथरी प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग

See also  3 नेपाली लड़की की हत्या कर पेड़ में लटकाया

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Comment