सिटीहलचल न्यूज़/फारबिसगंज
अररिया: भाजपा विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को मज़फ्फरपुर के द पार्क होटल में आयोजित की गई। जिसमें अररिया जिले के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने की। मंच का संचालन रविन्द्र राय ने किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भूमि एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय एवं पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए कहा की सरकार अधिवक्ताओं के हित के लिए जल्द ही निर्णय लेगी प्रदेश विधि प्रकोष्ठ द्वारा चलाये जा रहे
कार्यक्रमो में भी अधिवक्ताओं की सक्रियता काफी है। भूमि राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा की अधिवक्ता भाजपा के आधार स्तंभ है हम सभी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता है जितने बड़े परिवर्तन के आंदोलन हुए है उनका नेतृत्व अधिक्तर अधिवक्ताओं ने किया है। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 26 सितंबर को पटना के ज्ञान भवन में विधि प्रकोष्ठ के द्वारा प्रस्ताविक अधिवक्ता महासभा के आयोजन के शुभ अवसर पर स्मारिका का विमोचन करने के विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई एवं प्रदेश के अधिवक्ताओं से विचार विमर्श किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे भूमि राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार राय, पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर, सह संयोजक रविन्द्र राय, अनिल कुमार सिंह, अररिया ज़िले के संयोजक शंकर सुमन ठाकुर, सह संयोजक वीरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी राहुल रंजन मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।