सिटी हलचल में प्रकाशित खबर का असर ,जेई ने तत्काल क्षेत्र भ्रमण कर वंचित लाभुकों के घर पहुंचाया नल का जल

IMG 20220726 WA0155 कोढ़ा /शंभु कुमार 

कोढ़ा /शंभु कुमार 

कटिहार जिले के कोढा नगर पंचायत के वार्ड नंबर  दो  के कुछ घरों के नल में पानी नहीं पहुंच रहा था । जिसको लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने जनसुशासन शिविर के माध्यम से जिला पदाधिकारी महोदय को इस विषय पर शिकायत करने की बात कही गई थी। शिकायत से संबंधित खबरों को सीटी हलचल समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।पुर्व के जेई का पदस्थापन अन्य स्थानों पर हो गई थी । नवनियुक्त जेई राहुल कुमार को जब संबंधित शिकायत की सुचना मिली तो सूचना मिलते ही क्षेत्रों का भ्रमण कर जेई के लगातार प्रयास मरम्मती का कार्य कराते हुए नल में जल सुचारू रूप से बहाल किया गया

IMG 20220402 WA0072 कोढ़ा /शंभु कुमार 

जेई ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवाल होने से नल का पाइप काट गया था जिससे नल में पानी नहीं पहुंच पा रहा था जिसे ठीक कर दिया गया है अगर किसी भी हमारे कार्यक्षेत्र की कोई भी शिकायत हो तो आमजन अपनी समस्या बता सकते हैं मैं हर समस्या को खुद  से देख कर समस्या को समाधान हेतु आवश्यक पहल करूंगा। जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह  ने भी जानकारी देते हुए बताया कि तेजतर्रार नव पदस्थापित जेई  पीएचइडी विभाग के राहुल कुमार जी के द्वारा स्वयं से जाकर निरीक्षण करके  नल के जल में पाइप लाइन में जो लीकेज है

FB IMG 1640250351290 कोढ़ा /शंभु कुमार 

दुरुस्त कर लोगों को जल मुहैया करा दिए गये है।शेष कुछ बचे घरों में भी जल्द ही नल जल पहुंचाने हेतु  मरम्मती का कार्य  जारी है उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।वहीं मौके पर  ही जेई ने  संवेदक के प्रतिनिधि को निर्देश दिया की जल्द बचे घरों जहां नल का जल नहीं पहुंच रहा है किस कारण से नहीं पहुंच पा रहा उसकी जांच कर  समस्या का निष्पादन जल्द किया जाए।वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी जेई राहुल कुमार की कार्यों की सराहना की।

See also  बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनिषा कुमारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

Leave a Comment