न्यूज नालंदा – बाइक सवार की मौत के बाद आक्राेशितों ने की पुलिस से हाथापाई… –

[


]

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू भगिना पहाड़ के पास एनएच 20 पर मंगलवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार निजी कॉलेज के लाइब्रेरियन की मौत हो गई। मृतक सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार हैं। मौत से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही थी। जिनसे ग्रामीण हाथापाई करने लगे। करीब एक घंटे बाद मुआवजा व कार्रवाई के आश्वासन पर जाम हटाया गया।
पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। युवक बाइक पर सवार हो बिहारशरीफ बाजार जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। ग्रामीणों की मानें तो युवक सिर में लगाने के बजाय हेलमेट बाइक की हैंडल में लटकाए था। चर्चा है कि युवक हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि फरार अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




0

Table of Contents

See also  स्वाभिमानी आक्रमक; सांगली जिल्ह्यातल्या कारखान्यांवर काढली मोटसायकल रॅली

Leave a Comment