आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। क्योंकि, सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है । सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है । ये गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाले में हुई है ।
भोला यादव गिरफ्तार
लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि सीबीआई ने उन्हें आज सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया है । भोला यादव की गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाले में हुई है । उनपर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है ।
CBI arrests Bhola Yadav, then OSD of former Railway Minister Lalu Prasad Yadav, in the alleged land for job case.
Searches underway at around four locations in Bihar pic.twitter.com/6PkAosUYJp
— ANI (@ANI) July 27, 2022
चार ठिकानों पर छापेमारी
सीबीआई की टीम बिहार में चार जगहों पर एक साथ छापेमारी भी कर रही है । जिसमें पटना, दरभंगा, गोपालगंज शामिल है । बताया जा रहा है कि दरभंगा में भोला यादव के आवास पर छापेमारी की जा रही है ।
कौन है भोला यादव
भोला यादव लालू परिवार के सबसे करीबी हैं। ये लालू यादव के साथ साये की तरह रहते हैं । लालू यादव जब रेलमंत्री थे तब भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे. उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. आरोप है कि नौकरी के बदले घोटाले का कथित मास्टरमाइंड भोला यादव ही है ।
क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला
दरअसल, ये मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे । आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है । जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव पर केस दर्ज किया गया है । अब इस मामले में सीबीआई द्वारा ये पहली गिरफ्तारी है.