यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ नई दिल्ली के प्रसिद्ध संगठन साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड, इंटरनेशनल साइंस ओलिंपियाड, और इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलंपियाड (2021-22) में बाजी मारी है।
विद्या राज (class 4th) को अंतर्राष्ट्रीय रैंक 34 लाने पर गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन, कक्षा तृतीय की आराध्या को जोनल रैंक 2nd लाने पर सिल्वर मेडल ऑफ एक्सीलेंस, मीनाक्षी कुमारी को विद्यालय रैंक 2nd लाने पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, दिपाली कुमारी को कक्षा 9th को विद्यालय रैंक 1st लाने पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस से पुरस्कृत किया गया। इनके अतिरिक्त 15 और सफल छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है। साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी सफलता का यह सिलसिला जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का विद्यार्थी जीवन महत्व को समझाया एवं विद्यार्थियों को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर दीपक कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, ओम प्रकाश, अभिषेक सिंहा, पियूष कुमार मंडल,नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा, मोहम्मद अज़हर, अतुल कुमार आलोक,स्नेहा कुमारी,श्रुति शिखा, सुनीता कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी,दिव्या कुमारी आदि मौजूद थे।