एडीएम, एसडीओ व डीसीएलआर ने किया भू विवाद का स्थलीय निरीक्षण

 

IMG 20220727 WA0171  

बरारी/सिटी हलचल न्यूज़ 

 प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देशानुसार बरारी के पूर्वी बारीनगर पंचायत के गांधी ग्राम स्थित भू विवाद का स्थल निरीक्षण अपर समाहर्ता विजय वर्मा, अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी, भूमि सुधार उप समाहर्ता शुधांशु शेखर ने किया। इस दौरान उन्होने पीडब्लूडी के जमीन पर बसे द्वितीय पक्ष के संजीव कुमार मेहता से आवश्यक पुछताछ किया

FB IMG 1640250351290  

जिसपर उसके द्वारा चार दशक पूर्व से गंगा कटाव से विस्थापित का हवाला देते हुए बताया गया कि फिलहाल उसके पास बसोवास की जमीन नही है। एडीएम ने एक सप्ताह के भीतर लिखित रूप से अपना पक्ष रखने को लेकर मोहलत दी। साथ ही फिलहाल उक्त जमीन पर विथि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन मंडल एवं प्रभारी थानाध्यक्ष विधानचन्द्र को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

IMG 20220713 WA0000  

बताते चले कि उक्त जमीन पर प्रथम पक्ष के कैलाश प्रसाद महतो के द्वारा पथ निर्माण विभाग सहित प्रमंडलीय आयुक्त से अपने क्रय की गई जमीन के आगे के पीडब्लूडी सड़क पर द्वितीय पक्ष के घर बने रहने की शिकायत की गई थी। मामले मे द्वितीय पक्ष के संजीव कुमार मेहता पऱ आईपीसी की धारा 107 की कारवाई भी की गई है।

See also  Weather Update : उत्तर से ठंडी हवाओं का न होना; राज्य में वर्षा में कमी, तापमान में वृद्धि

Leave a Comment