पूर्णिया/बमबम यादव
सूबे में दहेज प्रथा को लेकर बिहार सरकार हर दिन जहां कई बड़े फैसले ले रही हैं। वही धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के तरौनी गांव में दृश्य कुछ और ही दर्शा रहा है, दरअसल तरौनी गांव में दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहित को पीट-पीटकर अर्धनग्न कर ससुराल से निकाल दिया गया।भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के भुरकुंडा वार्ड 14 निवासी स्वर्गीय मोहम्मद जमीर की बेटी रीफत खातून की शादी वर्ष 2011 में धमदाहा थाना क्षेत्र के तरौनी गांव के मुश्लिम रीति-रिवाजों से मोहम्मद परवेज के साथ हुए थी
पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने मुझे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने लगा । आरोप है कि उसका पति नशे के आदि हैं।नशे में आरोपित उसके साथ मारपीट करते हैं।वहीं देवर उसके साथ गंदी गंदी गाली गलौज करते है, कई बार आरोपित उसके साथ अश्लीलता हरकत कर चुका है, शादी के बाद से महिला को बेटी पैदा हुई। जिसका खर्च भी उसके मायके वालों ने उठाया।बेटी पैदा होने के बाद उसे और भी ताने मारने जाने लगे
पीड़ित महिला ने धमदाहा थाना में लिखित आवेदन दे कर सास व ससुर एवं देवर , ननद के ऊपर दहेज में फ्रीज़ व वाशिंग मशीन न देने को लेकर एवं मारपीट करने के संबंध में गुहार लगाई है।वही इस बावत पूछे जाने पर धमदाहा प्रशासन ने कहा कि पीड़ित महिला से आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर सभी अभियुक्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएंगी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला से पूछताछ कर जांच में जुट गई हैं। जल्द ही महिला को इन्साफ मिलेगा।