प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का भवन निर्माण कार्य को भूमि दाताओं ने रोका

 

IMG 20220727 WA0189  

पूर्णिया/वाजिद आलम

डगरुआ प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का भवन निर्माण कार्य 7.20 करोड़ की लागत से होना है। जिसके लिए अंचला अधिकारी रमन कुमार सिंह ने बुधवार को डगरुआ पशिम टोला में 2016 में सरकार द्वारा एक्वायर की गई जमीन पर भवन निर्माण की खुदाई करने पहुंचे तो जमीन दाताओं ने विरोध करते हुए एक्वायर की गई राशि नहीं मिलने के कारण अंचलाधिकारी को खुदाई से रोक दिया

IMG 20220606 WA0055  

अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस एवं थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने सामूहिक रूप से ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि सरकार द्वारा 2016 में जमीन एक्वायर की गई है जिसमें डेढ़ एकड़ में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निर्माण किया जाना है।जिसको लेकर विभाग के द्वारा 2020 में ही राशि आवंटन की गई है। वही भवन निर्माण एसडीओ नंद लाल यादव ने बताया कि गुरुवार को फिर से खुदाई का काम पुलिस बल की मौजूदगी में की जाएगी। जिनके लिए अंचलाधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गई है

IMG 20220713 WA0000  

अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्राधिकार में चल रहा है और विभागीय निर्देश है कि भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू कराई जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मामला पर अधिकार में है अगर किन्ही को आपत्ति हो तो वह प्राधिकार में आपत्ति दें वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं गुरुवार को पुलिस बल की तैनाती में भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस के महिला एवं पुरुष जवान मौजूद थे।

See also  अब हुआ कंफर्म! कर्मचारियों के DA में की गई 9% की वृद्धि, जानें – कितनी बढ़ेगी सैलरी..

Leave a Comment