कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत में बरारी रोड से वर्तमान मुखिया फुलवरिया बस्ती जाने वाली रोड की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। जिससे आम जनों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है गृह शिक्षक मुरलीमनोहर झा ने बताया कि बेरोजगारी के इस दौर में सरकारी नौकरी नहीं मिली जिसके कारण फुलवरिया बस्ती जो कि घनी आबादी वाले गांव है वहां ही ज्यादातर हमारा कोचिंग पढ़ाने के कार्य का आना जाना लगा रहता है साईकिल के द्वारा आवागमन करने पर जान जोखिम का खतरा बना रहता है
वही किसान सूरज दास ने बताया कि कारागोला बरारी रोड से यह रोड मुखिया बस्ती के अलावा मधुरा ,मथुरिया बारी ,जयंती ग्राम, वार्ड नंबर 5 ,7 फुलवरिया बस्ती के अलावे भी तीरसैनी होते हुए रामपुर के लिए जाती है फुलवरिया मुक्त चौक के आसपास के गांव के किसान भी ओरिया बस्ती की तरफ खेती करने के कार्य को लेकर किसानों का भी आना जाना लगा रहता है जिसमें उसे भी कब कोई दुर्घटना हो जाए डरा सहमा भय सा बना रहता हैं। जिसको लेकर यह रोड मुख्य ग्रामीण सड़क है। यह ग्रमिण रोड से खासकर रात्रि बेला में आम जनों का चलना दुश्वार सा हो गया है। वही रिक्शा चालक ठेला चालक साइकिल सवार व्यक्ति वह मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को खासी परेशानियों का सामना करना पर रहा है
रोड की यह स्थिति है कि रोड में बड़े-बड़े खाई में बरसात होने के कारण अनेकों सड़क के आसपास बिखर गए हैं पैदल कर रहे व्यक्ति को भी आवागमन मैं बड़ी कष्ट साहनी पर रही है। भाजपा युवा नेता भानु मिश्रा फुलवरिया पंचायत निवासी ने संबंधित विभाग से अभिलंब इस रोड ठीक करने की मांग की है । ताकि आम जनों को आवागमन किसी भी कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े एवं जान जोखिम से बच पाए।