अनाज भंडारण हेतु कृषकों के बीच अनाज भंडारण (ड्रम) का हुआ वितरण

मनीष कुमार/ कटिहार 

कृषि विज्ञान केन्द्र कटिहार द्वारा मनिहारी के नीमा गाँव में जन- जातीय उप योजना (TSP) के अन्तर्गत अनाज भंडारण हेतु 25 जन- जातीय कृषकों के बीच अनाज भंडारण (ड्रम) का वितरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया! डॉ० रीता सिंह (वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र) ने कहा कि कटिहार जिले में वातावरण में नमी की अधिकता रहती है

तथा कृषकों के पास अनाज भंडारण हेतु सामग्री न होने पर अनाज जल्दी खराब होने की संभावना बनी रहती है! कृषक कृषि विज्ञान केन्द्र, कटिहार द्वारा प्रदान किये गये अनाज भंडारण कंटेनर में लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं! कृषक भंडारण हेतु पूरी तरीके से परिपक्व फसल की ही कटाई करें 

एवं अनाज को धूप में अच्छी तरह सुखा कर भंडारण करे एवं अनाज का बाजार मुल्य सही होने पर बेचकर ज्यादा आमदनी ले सकते हैं! जिससे कृषकों के आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में भी सुधार आएगा! इस मौके पर सुशील कुमार सिंह,कृषि वैज्ञानिक एवं ओम प्रकाश भारती,प्रक्षेऋ प्रबंधक भी उपस्थित रहे!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *