ताराबाडी में हुई निर्मम हत्या विरोध में बड़ी संख्या में समर्थकों ने किया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन

IMG 20220729 WA0091 बायसी।शम्भु कुमार राय

बायसी।शम्भु कुमार राय

बायसी,पूर्णिया। ताराबाडी गांव में हुई निर्मम हत्या विरोध में वृहस्पतिवार को ताराबाडी गांव  के समर्थकों स्वेच्छा से पहुँचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय,इस दौरान लोगों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को चेताया।हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।बता दे हत्याकांड के दो आरोपियों को ग्रामीण ने धडपकड कर पुलिस को सौंपा था।  दोपहर को बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में हर दिशा मे बड़ी भीड़ थे।समर्थकों के आखों में गुस्सा था।ताराबाडी में शाहबाज और उसके सहयोगी की हत्या पर समर्थकों का मन ब्यधित था।समर्थकों की एक ही मांग थी कि हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाय।अनुमंडल  परिसर से सड़क तक लोगों से अटी हुई थी।ताराबाडी में नृशंस हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ ताराबाडी के समर्थकों में  वृहस्पतिवार को आक्रोश साफ झलक रहा था

IMG 20220606 WA0055 बायसी।शम्भु कुमार राय

प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाए एकत्रित हुए थे।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के बाहर समर्थकों द्वारा प्रशासन के खिलाफ विरोध जता रहे थे।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थकों ने शाहबाज और उसके सहयोगी की हत्या मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन को निशाने पर लिया।साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा देने के नारे लगाए।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई,हत्यारो को फांसी दो,शाहबाज और उसके सहयोगी को न्याय दो आदि के नारे लगाए

IMG 20220611 WA0064 बायसी।शम्भु कुमार राय

प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से बातचीत मिले,मामले की जांच करवाकर हत्या के आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग की गई।ताराबाडी के समर्थकों ने अपने अपने घरों के काम काज छोड़ इस हत्याकांड मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि ताराबाडी पंचायत समिति सदस्य शाहबाज और सहयोगी हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है।

See also  Birth Certificate बनाना हुआ आसान – अब घर बैठे जोड़ सकेंगे 4 साल के बच्चे का नाम..

Leave a Comment