मंकी पॉक्स संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग

IMG 20220729 WA0138 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया : मंकी पाक्स के प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। मंकी पॉक्स को लेकर बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से संबंधित जानकारियां हासिल करने में जुट गया है।

जिले में मंकी पॉक्स का कोई मामला नहीं , लेकिन संक्रमण की जानकारी जरूरी: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को जिला स्तर पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) के पालन करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों को यह भी दिशा-निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह के मामले में अविलंब आवश्यक सलाह एवं उपचार की सुविधा मुहैया कराई  जाए। हालांकि अभी तक जिले  में मंकी पॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद जिलेवासियों को इस संक्रमण के संबंध में आवश्यक जानकारी रखनी है। उन्होंने बताया कि चेचक का टीका मंकी पाक्स को रोकने में ल गभग 85 प्रतिशत प्रभावी साबित हुआ है

IMG 20220402 WA0072 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

वायरस को लेकर ज्यादा भयभीत होने की आवश्यकता नहीं : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि मंकी पॉक्स नामक वायरस को लेकर देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग सावधानी पूर्वक एहतियात बरतने में लग गई है। हालांकि इसको लेकर ज्यादा भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अभी यह बीमारी हमारे जिले तक नहीं पहुंची है। शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है

IMG 20220414 WA0064 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

मंकी पॉक्स वायरस की शुरुआत चेहरे से होने की संभावना अधिक: डीपीएम

See also  गया के ऐतिहासिक विष्णुपद मंदिर से सटे फाल्गु नदी प्रदूषित होने के मामलें पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंकी पाक्स के लक्षण के संबंध में यह बताया जा रहा है कि बार-बार तेज बुखार का आना, पीठ और मांसपेशियों में जोड़ो का दर्द, त्वचा पर दानें और चकते पड़ना, खुजली की समस्या होना, शरीर में सामान्य रूप से सुस्ती का आना हैं। हालांकि मंकी पाक्स  की शुरुआत शरीर से नहीं  बल्कि चेहरे से हो रही है। इस बीमारी का संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिन तक रहता है। चेहरे से लेकर बाजुओं, पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर रैशेस होना, गला खराब होना और बार-बार खांसी आना इसके प्रमुख लक्षणों में हैं।

Leave a Comment