मुरलीगंज के रामपुर गाँव में जनवितरण दुकान से 42 बोड़ा चावल चोरी

IMG 20220729 WA0149 मुरलीगंज संवाददाता मिथिलेश कुमार  

मुरलीगंज संवाददाता मिथिलेश कुमार  

मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत रामपुर पंचायत के वार्ड चार में बृहस्पतिवार की रात एक जनवितरण प्रणाली की दुकान से ताला तोड़कर 42 बोड़ा चावल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित जनवितरण विक्रेता कौशल कुमार जयसवाल ने शुक्रवार को थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित डीलर ने थाना को दिये आवेदन में बताया कि 42 बोड़ा चावल, तीन खाली गैस सिलेंडर व गल्ला मे रखे नकदी सात सौ रूपया अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिया गया। कौशल कुमार जयसवाल ने बताया कि गुरुवार की रात आठ बजे तक जनवितरण दुकान पर थे

FB IMG 1640250351290 मुरलीगंज संवाददाता मिथिलेश कुमार  

उसके बाद बंद कर घर चले गए। दुकान में चोरी होने की जानकारी शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगो के द्वारा मिला। आने बाद देखा कि मैन गेट का ताला टुटा हुआ और दुकान का भी ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले आवंटन से ही अनाज अवशेष बचता आ रहा है। यह भी बताया कि लगभग 75 बोड़ा अरवा चावल और करीब 25 बोड़ा गेहूं दुकान में बचा हुआ है। चोर ने 42 बोड़ा उसना चावल की चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी अप्रैल माह में जनवितरण दुकान में चोरी घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें 130 बोड़ा चावल और अन्य समानो की चोरी हुई थी। थाना में चोरी की घटना को लेकर आवेदन भी दिया गया था। लेकिन कुछ भी पता नही चल पाया

IMG 20220425 WA0026 मुरलीगंज संवाददाता मिथिलेश कुमार  

बता दें कि डीलर कौशल कुमार जायसवाल के पोश मशीन संख्या 132 पर जून माह तक का 281 बोड़ा चावल और 97 बोड़ा गेंहू अवशेष जनवितरण दुकान में रहना चाहिए था।चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा तरह तरह की चर्चाएं की जा रही थी। जो पुलिस की दबिश और विभागीय गहन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है। सूचना मिलने पर कमांडो टीम के दो सदस्य स्थल जनवितरण दुकान पर पहुंच डीलर जानकारी लिया। इस बीच चोरी की घटना के संबंध में  थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि चोरी घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है

See also  मौसम अपडेट: आरबी सागर की ओर कम दबाव का क्षेत्र; प्रदेश में गुलाबी सर्दी का इंतजार

Leave a Comment