जाप छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर की तालाबंदी, प्रदर्शन

 

IMG 20220729 WA0129  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

आज जन अधिकार छात्र परिषद के पूर्णिया कॉलेज विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राहुल यादव के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया विभिन्न मुद्दों को लेकर।छात्र नेता राहुल यादव ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय हमेशा अपने अजीब कारनामों से शुरुआत से ही प्रचलित हैं।पहला मुद्दा पीजी नामांकन आवेदन शुल्क अन्य विश्वविद्यालयों से तीन गुनी ज्यादा फीस विश्वविद्यालय के तरफ से रखा गया है जोकि छात्रों के साथ अन्याय है वही पड़ोसी विश्वविद्यालय बीएनएमयू मधेपुरा मैं ₹300 शुल्क रखा गया है और पूर्णिया विश्वविद्यालय में ₹1000 शुल्क है सामान्य एवं ओबीसी  छात्रों के लिए, ₹700 एससी, एसटी छात्रों के लिए  रखा गया है जो कि सीमांचल के छात्रों के साथ अन्याय है 

IMG 20220713 WA0000  

2. तृतीय खंड पास छात्रों का अंक पत्र निर्गत करने। जिसमें की b.Ed काउंसलिंग और पीजी नामांकन में छात्रों को बहुत ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।3. द्वितीय खंड की परीक्षा परिणाम घोषित की जाए।4. नए सिरे से होने वाली होने वाली नामांकन मैं सभी महाविद्यालयों  मान्यता प्राप्त विषय मैं ही नामांकन ली जाय क्यों की पूर्व मैं इस तरह का गलती विश्वविद्यालय द्वारा की गई है पूर्णिया विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी प्रो अंजनी मिश्रा के हस्तक्षेप एवं छात्रों की सारी समस्याएं से अवगत हो छात्रों को

IMG 20220327 WA0030  

आश्वासन दिया कि मैं इन सारी बातों को विश्वविद्यालय में रखूंगा इसके उपरांत  विश्वविद्यालय मुख्य द्वार को खोल दिया छात्र नेता विशाल यादव ने आग्रह किया हम सभी की मांगों को जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के द्वारा पूरा किया जाए। इस मौके पर छात्र नेता राहुल यादव,राहुल  सिंह, कौशल कुमार, विशाल यादव, नवकांट यादव, शंकर कुमार, अभिषेक आनंद, करन यादव अमन सिंह, मुकेश कुमार, विनय यादव, अभिजीत कुमार, अभिषेक सिंह, मो मझरूल हक अन्य छात्र शामिल थे।

See also  अनियंत्रित होकर मालवाहक पिकअप पलटा

Leave a Comment