गाँव गाँव में सनातन धर्म संस्कृति जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा : बमबम साह

IMG 20220731 WA0079 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

गुलाबबाग स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ की विशेष बैठक जिला अध्यक्ष बमबम साह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से आसन्न स्वतंत्रता दिवस को अमृत स्वतंत्रता दिवस के रूप में संगठन के द्वारा हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया गया। वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बमबम साह ने कहा कि वर्तमान में गैर हिंदुओ के कुछ कट्टरपंथी संगठन द्वारा हमारे हिंदुस्तान के बारे में गलत इरादा रखने का प्रयास कर रहा है

IMG 20220716 WA0108 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

जिनका मंसूबा को कुचलने के लिए हमारे राष्ट्र के सच्चे केंद्रीय अनुसंधान टीम द्वारा लगातार कार्य कर रही है। आज के बैठक से उन सभी राष्ट्र हित में कार्यरत केंद्रीय टीम को दिल से सलामी समर्पित करता हूं। साथ ही बमबम साह ने कहा कि महासंघ द्वारा गांव गांव में सनातन धर्म संस्कृति जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहे। ताकि निचले वर्गो के हिन्दू परिवार का सम्पर्क सदैव पूरे देश के आम हिंदुओ के साथ बनी रहें। ताकि कोई गैर कमजोर हिन्दू परिजनों का किसी तरह का शोषण करने का हिमाकत नही कर सके 

IMG 20220327 WA0030 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

बैठक को जिला उपाध्यक्ष पवन पोद्दार, नगर महामंत्री डा विवेक विकास,उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, अध्यक्ष मुकेश यादव, नगर अध्यक्ष मुकेश मुकुल, महामंत्री सुमित सोनार, राम प्रवेश चौधरी, विजय कुमार, प्रमोद चौधरी, अनिल चौधरी, रामाशीष कुमार, राज किशोर शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, शंकर दास, इत्यादि भी संबोधित किए।

See also  ऊस उत्पादकांना दिलासा ! इथेनॉलचा दरात वाढ; लिटरमागे 65.60 रुपये दर

Leave a Comment