“संवेदना” के सदस्य हुए नेपाल में सम्मानित

IMG 20220731 WA0086 अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

बिराटनगर: कहते हैं कि फूल में सुगंध हो तो चमन अपने आप खुशगवार हो जाता है !नेक इरादे से किए गए कार्य की प्रशस्ति सब तरफ अनायास ही फैल जाती है। लावारिस लाश पर काम करने वाली संस्था “संवेदना” को नेपाल के विराटनगर में मोरंग जिल्ला पत्रकार सभाभवन में वन पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्रालय, एजुकेशनल मैसेज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ,नेपाल भारत सामाजिक सांस्कृतिक मंच तथा रेल यात्री शरलीकरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ” वृक्षारोपण अंतरक्रिया तथा सम्मान कार्यक्रम” में सम्मानित किया गया! सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल सरकार के वन वन पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्रालय के सचिव विशाल धिमिरे  ने संवेदना के अध्यक्ष रमेश सिंह एवं सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

IMG 20220721 WA0096 अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

इस अवसर पर  श्री धीमीरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि “संवेदना जैसी संस्था के कार्य को देखकर वह सुनकर ह्रदय प्रफुल्लित हो जाता है मेरे पास आप लोगों के सम्मान में कहने के लायक शब्द नहीं हैं आप सभी को मेरा हृदय से नमन है। आप लोग जैसे साथी ही मानवता को जिंदा रखा है। इस अवसर पर भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने संस्था को जनकपुर आने का निमंत्रण भी दिया, वहीं संस्था के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम आभारी हैं

IMG 20220721 WA0000 अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

आप तमाम आयोजकों का जिन्होंने हमारी संस्था को सम्मानित करने का निर्णय लिया हालांकि संवेदना के सभी साथी यह कार्य आपने संतुष्टि के लिए करता है और यह कार्य में वाकई में हम सभी को अंतर्मन से प्रसन्नता होती है। सम्मानित होने वाले सदस्यों में उपाध्यक्ष सूरज कुमार सोनू, सचिव पवन मिश्रा, सदस्य राजेश राज ,सुनीता देवी ,शाहजहां शाद, बेबी कुमारी, उमर फारूक, मुमताज सलाम प्रमुख थे।

See also  अब किसान हैं किसान! मैं किसी भी मोर्चे में शामिल नहीं होना चाहता : राजू शेट्टी

Leave a Comment