सड़क किनारे लगाए गए सैकड़ो दुकानों पर चला बुलडोजर

 

IMG 20220803 WA0101  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पर मंझेली चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें छोटे बड़े एक सौ से ज्यादा सड़क की जमीन पर बने दुकानों को हटाया गया। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को लगातार मंझेली चौक पर अतिक्रमण करने की वजह से सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न होने की जानकारी मिल रही थी। वहीं जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया।  जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन ने अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किया

IMG 20220716 WA0111  

जिसके बाद अंचलाधिकारी जयंत कुमार ने पुलिस बल के साथ मंझेली चौक पर पहुंचकर सड़क की जमीन पर बने सैकड़ों दुकानों को बुलडोजर से तोड़कर हटा दिया। वही अतिक्रमण हटाने से अधिकांश लोगों में खुशी की लहर थी। बताते चलें कि यहां कई ऐसी दुकान थे जो सड़क की जमीन के साथ-साथ वे सड़क पर भी अपनी दुकान सजाते थे। जिसको लेकर कई बार वाहन चालकों से भी लड़ाई झगड़ा भी हुआ। जबकि बीते कुछ माह पहले एक दबंग फल दुकानदार के द्वारा एक बुढी महिला के साथ दुकान लगाने को लेकर मारपीट किया था। उक्त मामले को लेकर थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है

IMG 20220713 WA0000  

उसी मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराने की पत्र जारी किया है। वही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार मंझेली चौक पर सरकारी जमीन पर बसे दुकानों को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अतिक्रमण अभियान प्रति माह चलाया जाएगा। किसी भी स्थिति में कोई भी दुकानदार को सड़क की जमीन पर दुकान लगाने की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई जोर जबरदस्ती जमीन पर दुकान बनाता है तो उन पर मामला भी दर्ज कराया जाएगा।

See also  मेला देखने जा रहे ग्रामीणों की नाव पलटी 8 डूबे 5 की मौत

Leave a Comment