किराना व्यवसाई से लूट के मामले का हुआ उद्भेदन,कैश व हथियार,कारतूस के साथ अपराधि गिरफ्तार

IMG 20220802 WA0136 मुरलीगंज / सिटी हलचल न्यूज़ 

मुरलीगंज / सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला मुख्य मार्ग एनएच 107 के समीप संचालित राजकुमार यादव उर्फ रघु यादव के किराना के थोक दुकान में मोटरसाइकिल पर सवार छः नकाबपोश हथियार से लेश लूट के मामलों का मधेपुरा पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है।लूट की बड़ी वारदात को मुरलीगंज पुलिस 24 घंटे के अंदर ही तत्परता के साथ अपराधियों को धर दबोचा साथ ही अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस,24 हज़ार नगद रुपए व घटना में प्रयुक्त काले रंग की दो मोटरसाइकिल पल्सर 220 सीसी व पल्सर 150 सीसी व छः मोबाईल को बरामद करने में सफलता हासिल किया है

IMG 20220310 WA0038 मुरलीगंज / सिटी हलचल न्यूज़ 

मंगलवार को लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मुरलीगंज में बीते 30 जुलाई को रात्रि के करीब नौ बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार छः नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था,लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। लूट के मामले में किराना के थोक विक्रेता राजकुमार यादव उर्फ रघु यादव के द्वारा मुरलीगंज थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया ।घटना के बाद से ही सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल,एसआई धनेश्वर मंडल,एएसआई पीके वर्मा व पुलिस बल कमांडो दल शिवशंकर कुमार,मुकेश कुमार, विनीत कुमार,शेर अली खान,पंकज कुमार,कुंदन कुमार,के द्वारा मामले की तफ्तीश में शहर के प्रतिष्ठानों व घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया

IMG 20220721 WA0000 मुरलीगंज / सिटी हलचल न्यूज़ 

पुलिस ने सफलतापूर्वक घटना में संलिप्त छः अपराधी,24 हज़ार नगद,एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस,छः मोबाईल,दो मोटरसाइकिल बरामद किया।लूट कांड में संलिप्त अपराधी में संलिप्तता को भी स्वीकार किया है।गिरफ्तार दो युवक बृंदावन वार्ड छः निवासी भूषण कुमार,रंजीत कुमार, बिरगांव वार्ड तीन निवासी संजीव कुमार,भलनी वार्ड तीन निवासी ऋतुराज कुमार उर्फ ऋतुराज यादव,मिरागढ़ वार्ड छः निवासी शुभम कुमार उर्फ सोनू कुमार के विरुद्ध लूटकांड का मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।गिरफ्तार अपराधियों पूर्व के भी कई संगीन मामलों में संलिप्त हैं,बलुआ पुल के समीप ट्रक चालक की हुई थी गोली मारकर हत्या उक्त मामले में भी गिरोह के एक अपराधी थे शामिल।

See also  फलका थाना में मारपीट व 75000 हजार रुपया छिंतई को लेकर 7 लोगों के विरुद्ध पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला

Leave a Comment