सिंचाई पर हुए खर्च के लिए किसानों को मिलेगा डीजल पर अनुदान

 

IMG 20220805 WA0081  

कोढ़ा /शंभु कुमार 

खरीफ फसल को लेकर सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने डीजल पर अनुदान देने का फैसला लिया है। जिसके लिए लाभुकों को ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन कर यथाशीघ्र आवेदन जमा कर आवेदन देने के उपरांत जल्द ही किसानों को डीजल का अनुदान राशि किसानों के खाते में मुहैया कराया जाएगा। कृषि पदाधिकारी रामकुमार पासवान ने बताया

IMG 20220730 WA0122  

कि बिहार सरकार किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना के लाभ को लेकर डीबीटी के माध्यम से पंजीकृत किसानों को 29 जुलाई से 30 अक्टूबर तक सिंचाई के लिए क्रय किया गया डीजल की रसीद जिस पर किसानों का रजिस्ट्रेशन नंबर हो वैसे किसानों का चयन कर डीजल अनुदान के लिए मान्यता दिया जाएगा। बिहार सरकार ने प्रत्येक कर ₹600 प्रति सिंचाई अनुदान योजना को लेकर घोषणा किया है

IMG 20220802 WA0159  

जिसके लिए प्रखंड के सभी किसान सलाहकार एवं समन्वय के माध्यम से उस किसानों को जागरूक करते हुए अपने अपने कार्य क्षेत्रों में सूचना देकर यथाशीघ्र सूचना उपलब्ध कराने की बात कही है ।योजना के लाभ को लेकर सरकार किसानों को साक्ष्य आधारित रसीद के साथ ऑनलाइन अभिलंब कर दें ताकि किसानों को समय पर डीजल अनुदान का लाभ मिल सके।

See also  मिड साइज में Creta की बोलती बंद करने आ रही Tata की एडवांस्ड फीचर्स वाली SUV, देखिए – कीमत..

Leave a Comment