न्यूज नालंदा – कमरे की कुंडी को बाहर से लगा घर से दस लाख की चोरी… –

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने वार्ड सदस्य कुमार सौरभ आनंद के घर के कमरों के ताला तोड़कर नगदी समेत दस लाख के जेवर की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि घर में भाई, भाभी और भतीजी थी। सभी एक कमरे में सोए थे। सोए परिवार के कमरे के दरवाजे को बाहर से रस्सी से बांधकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

तीन कमरों से स्टोरवेल तोड़कर नगदी, सोने-चांदी के जेवर, कपड़ा समेत अन्य सामानों की चोर की गई। जिसकी अनुमानित दस लाख से अधिक है। अल सुबह परिवार की नींद खुली तो सभी बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने लगे। जो बाहर से बंद मिला। इसके बाद फोन कर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी गई। तब दरवाजा खोला गया। परिवार के लोग जब दूसरे कमरे की ओर गए तो चोरी का खुलासा हुआ। सामान बिखरा था। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।




0

Leave a Comment