बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि का प्रयास लाया रंग,खुला निबंधन कार्यालय

IMG 20220805 WA0142 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति ने कहा कि बनमनखी के विकास में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ गया है .उन्होंने बताया कि दिनांक 8 .3.2022 को तारांकित प्रश्न संख्या निबंध 41520 के तहत सरकार से यह प्रश्न के रूप में पूछा गया था कि पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल की जनता जमीन के निबंधन कराने के लिए 30 किलोमीटर दूर धमदाहा जाना पड़ता है.जिससे उन्हें कठिनाइयां होती है.तो सरकार बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में कब तक रजिस्ट्री ऑफिस खोलने पर विचार रखती है. जिस पर मध्य निषेध मंत्री श्री सुनील कुमार ने जवाब देते हुए कहा था कि बनमनखी अनुमंडल में खोले जाने वाले ने निबंधन कार्यालय से संबंधित किए जाने वाले अंचल बनमनखी से संबंधित दस्तावेजों का विगत 3 वर्षों का औसत वार्षिक उपाध्यक्ष 7579 एवं औसत राजस्व 19. 33 करोड़ है

IMG 20220716 WA0108 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

निबंधन मंत्री द्वारा अपने उत्तर में बताया गया था कि बनमनखी से वर्तमान निबंधन कार्यालय की दूरी क्रमश 2 1 किलोमीटर और 10 किलोमीटर है, नए निबंधन कार्यालय खोले जाने हेतु निर्धारित मापदंड में से औसत राजस्व प्राप्ति 4 कडोड रुपए और वर्तमान निबंधन कार्यालय की दूरी 15 किलोमीटर से अधिक होने संबंधी मापदंड बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय पूरा करता है ,अतः बनमनखी अनुमंडल में नया निबंधन कार्यालय खोले जाने का नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.इस जवाब के बाद विधायक श्री ऋषि लगातार निबंधन मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर बनमनखी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निबंधन कार्यालय खोलने हेतु लगातार प्रयासरत थे.दिनांक 5 अगस्त 2022 को केबिनेट डिसीजन के अनुसार बनमनखी में स्थाई रूप से नया

IMG 20220713 WA0000 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने एवं उक्त सभी कार्यालयों के लिए अवर निबंधक ,रात्रि प्रहरी तथा कार्यालय परिचारी के एक-एक पद सृजन करने का प्रस्ताव का मुहर कैबिनेट ने लगा दिया है. यह खबर सुनते ही बनमनखी वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सबों ने दूरभाष से बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को ऐसे नेक काम के लिए बधाई भी प्रेषित किया है, इस संबंध में विधायक श्री ऋषि से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बनमनखी के छोटे से लेकर बड़े समस्याओं तक को जेहन में रखकर विकास के काम में सदा लगे रहते हैं.जनता का आशीर्वाद सहयोग और प्यार से बनमनखी के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी.

See also  What If In Case Of Death Of Livestock Due To Lumpy

Leave a Comment