सांसद ने किया सी.एस.आर राशि से कटिहार के 700 विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुद्ध-पेयजल उपलब्ध कराने की माँग

IMG 20220806 WA0042 मनीष कुमार / कटिहार।

मनीष कुमार / कटिहार।

कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (विद्युत,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) आर.के.सिंह से मिलकर कटिहार जिला के 500 विद्यालयों एवं 200 आंगनबाड़ी केंद्रों में कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) योजना की राशि से शुद्ध-पेयजल उपलब्ध कराने की माँग किये है।

IMG 20220803 WA0021 मनीष कुमार / कटिहार।

1 अप्रैल 2014 से भारत में से कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के लागू नियमअनुसार, जिन कम्पनियाँ की सालाना नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये या सालाना आय 1000 करोड़ की या सालाना लाभ 5 करोड़ का हो तो उनको CSR पर खर्च करना जरूरी होता है।यह खर्च तीन साल के औसत लाभ का कम से कम 2% होना चाहिए। 

IMG 20220803 WA0016 मनीष कुमार / कटिहार।

कंपनियां अपना उत्पादन करने में प्राकृतिक संसाधन का उपयोग करने के साथ-साथ पर्यावरण का क्षति पहुंचाते हैं और अपना इनकम करते हैं लेकिन कंपनियों द्वारा उत्पन्न प्रदुषण का नुकसान पूरे समाज को उठाना पड़ता है,ऐसे नुकसान का मुआवजा कंपनियों द्वारा जनता को सीधे तौर पर नहीं दिया जाता है, अतः भारत समेत पूरे विश्व में ऐसे सभी कंपनियों पर सीएसआर राशि के भुगतान का नियम लागू है ताकि सरकार उन राशि का उपयोग प्रभावित लोगों की भलाई के लिए कर सके।

See also  आ रही 7-सीटर वाली नई दमदार SUV, मिलेंगे 4X4 और ADAS जैसे फीचर्स, जानें – माइलेज और कीमत..

Leave a Comment