आग लगने से घर जलकर राख, हजारों का नुकसान

IMG 20220806 WA0043 मो० मुस्तकीम / कदवा।

मो० मुस्तकीम / कदवा।

कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उनासो पछगाछी पंचायत वार्ड नंबर पांच बठोरा गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया। जिसमें घर सहित रखा हुआ सारा सामान एवं नगद रुपए जलकर खाक हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बटौरा निवासी नरेश मोहलदार और उनकी पत्नी सुनीता देवी बगल में ही किन्ही के खेत में मजदूरी के तौर पर धान रोपाई करने गए थे। घर में उनकी पुत्री खाना बना रही थी, 

IMG 20220803 WA0020 मो० मुस्तकीम / कदवा।

इसी क्रम में अचानक आग लग गई। जिससे घंटो तक अफरा- तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस अगलगी की घटना में उनकी पुत्री को भी थोड़ी चोट आई है। वहीं सूचना मिलने पर जब पीड़ित नरेश महलदार और उनकी पत्नी सुनीता देवी घर पहुंची तो दृश्य देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। 

IMG 20220803 WA0012 मो० मुस्तकीम / कदवा।

क्योंकि मजदूरी कर नरेश महलदार अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अब ऐसे में आग लगने से सब कुछ जलकर खाक हो गया साथ ही अनाज और लगभग ₹10000 नगद भी जलकर राख हो गया । इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा देने का मांग किया है।

See also  सांगलीत पिकतोय महागडा काळा तांदूळ ; आसाममधून बियाणे मागवून जिल्ह्यात केला पहिलाच प्रयोग...

Leave a Comment