कई मांगों को लेकर बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन।

IMG 20220806 WA0040 मनीष कुमार /कटिहार 

मनीष कुमार /कटिहार 

बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति पटना के निर्देश पर संपूर्ण बिहार के साथ- साथ कटिहार में भी सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें कटिहार जिले के सभी 16 प्रखंडों से प्रजापतियों ने भाग लिया। धरना स्थल पर उपस्थित सैकड़ों की संख्या में कुम्हार प्रजापतियों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर अपनी- अपनी बात रखी। जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष सह संगठन मंत्री सचिव कविंद्र कुमार पाल ने कहा कि हम सभी के सात सूत्री मांग हैं। 

IMG 20220803 WA0016 मनीष कुमार /कटिहार 

जिसमें कुम्हार (प्रजापति जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किया जाए, साथ ही बिहार माटी कला बोर्ड की स्थापना का गठन हो एवं जनसंख्या बल के आधार पर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए और राज्य सरकार के विभिन्न आयोग बोर्ड एवं निगमों में उचित प्रतिनिधित्व हो सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। 

IMG 20220803 WA0011 मनीष कुमार /कटिहार 

मौके पर तेज नारायण पंडित, श्याम नारायण पंडित, पंकज कुमार, जनार्दन पंडित, अरविंद पंडित, रामजीवन पंडित, ओम प्रकाश पंडित, मदन पंडित,घनश्याम पंडित, प्रयाग पंडित,दिलीप पंडित,अर्जुन पंडित,महेंद्र पंडित, विश्वनाथ पंडित,संजय पंडित,प्रवेश कुमार, राम पंडित, राम जतन पाल, विजय पंडित, सुबोध पंडित, सोनी देवी, उर्मिला देवी, शीला देवी सहित सैकड़ों लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी से मिलकर एक शिष्टमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

See also  विपलुप्त हो रही नाट्य कला को पुनर्जीवित कर रहा नालंदा नाट्य संघ

Leave a Comment