विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल का धरना प्रदर्शन 25 को

 

IMG 20220807 WA0077  

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल आगामी 25 अगस्त को अपनी माँगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर गुलाबबाग जीरो माइल स्थित आईटीआई कॉलेज के परिसर में जिला के सभी मानव बल प्रगतिशील विद्युत कर्मी  संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई

IMG 20220414 WA0064  

  इस बाबत में बताया गया कि उनका मुख्य मांग है कि उन्हें भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान 18000 से ₹21000 दिया जाए ईएसआई के तहत जो रुपया उनके मासिक वेतन से काटा जाता है उसके एवज में उन्हें कार्ड मुहैया कराया जाए ताकि उनके एवं उनके परिवार के लोगों का इलाज हो सके

IMG 20220402 WA0072  

वही एग्रीमेंट के तहत जो सुविधाएं उन्हें मिलनी चाहिए वह सुविधाएं नहीं मिल रही है और उनके का शोषण किया जा रहा है। सरकार और विभाग यह तय करें कि मानव बल किसके आदेश पर और किसके लिए काम करती है। इन्ही सब मांगों को लेकर विधुत विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।

See also  बिहार के कुढ़नी में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी; 1 बजे तक 37% मतदान

Leave a Comment