बिहार NDA में घमासान, JDU के वार पर BJP का पलटवार, कहा-ये तो ललन सिंह ही बता सकते हैं

लाइव सिटीज पटना: आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद से बिहार की सियासत और जदयू में घमासान मचा हुआ है. वहीं अब इसका असर एनडीए (NDA) गठबंधन पर भी पड़ने लगा है. आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला. जिसके जवाब में बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया गया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ललन सिंह किस पर आरोप लगा रहे हैं यह वही बता सकते हैं. हम लोग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. दरअसल ललन सिंह ने चिराग मॉडल का जिक्र कर बीजेपी पर निशाना साधा है और बताया कि जदयू के साथ साजिश हुई थी.

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि अगर वो बीजेपी या किसी और पर आरोप लगा रहे हैं तो उनको ये बात स्पष्ट करनी चाहिए. क्या महाराष्ट्र के तर्ज पर बिहार में बीजेपी आरसीपी के जरिये कोई खेल करने की तैयारी में थी? अरविंद सिंह ने आगे कहा कि हां बिहार में बीजेपी खेल कर रही है. नीतीश को मुख्यमंत्री बनाकर विकास का खेल बिहार में कर रही है. विकास का इतिहास लिख रही है. पटना में मरीन ड्राइव बना. कई तरह के काम हो रहे हैं. बिहार में NDA के नेता नीतीश हैं. देश में नरेंद्र मोदी. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज नहीं, दौड़ता हुआ जहाज है. ये आने वाला समय बताएगा. नीतीश कुमार ने समय रहते भांप लिया और जहाज को ठीक कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची जा रही है.

See also  घर से लेकर ठाकुरबाड़ियों तक में जन्माष्टमी की धूम

चिराग मॉडल का नाम लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को लेकर एक साजिश रची गई थी, चिराग मॉडल. उसका क्या हश्न हुआ सबको पता है. उन्होंने कहा कि ठीक उसी तरह से एक और मॉडल तैयार किया जा रहा था. जिसको समय रहते समझ कर सही कर लिया गया. ललन सिंह ने बीजेपी का नाम लिए बगैर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साजिश कौन कर रहा है. सबको पता है. वक्त आएगा तो खुलकर बता देंगे. ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था.

बता दें कि ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कहते है, जदयू डूब जाएगी. आपको पता है, जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है. वो सत्ता के साथी है. इसलिए पार्टी को छोड़कर भाग गए. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को तो जाना ही था. क्योंकि उनका तन जदयू में था और मन कहीं और था. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था.

See also  ये है दुनिया कि सबसे सस्ती Electric Car, कीमत iPhone से भी कम.. जानें – रेंज और फीचर्स..

The post बिहार NDA में घमासान, JDU के वार पर BJP का पलटवार, कहा-ये तो ललन सिंह ही बता सकते हैं appeared first on Live Cities.

Leave a Comment