जीविका कैडर संघ का और तेज होगा आंदोलन

IMG 20220807 WA0080 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

धमदाहा: रविवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक बैनर तले नेहरू चौक शिव मंदिर धर्मशाला प्रांगण मैं दिन के 11:00 बजे बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता श्री चंदन कुमार भारती ने की. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संघ को मजबूत करते हुए अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए  बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ जिला अध्यक्ष चंदन कुमार भारती ने कहा कि जीविका में कार्यरत कैडरों को सम्मानजनक मानदेय और सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं देना सरकार की मजदूर विरोधी नीति को दर्शाता है

IMG 20220716 WA0109 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है, दूसरी तरफ जीविका में कार्यरत लाखों गरीब जीविका दीदियों को हजार- दो हजार में काम करने पर मजबूर कर रही है. यह बंधुआ मजदूरी प्रथा की याद दिलाता है. इसे काला कानून कहा जाए तो कहीं से कम नहीं होगा. वही बैठक को संबोधित करते हुए चंदन कुमार भारती ने कहा नीतीश कुमार के मुख से महिला सशक्तिकरण की बात करना शोभा नहीं देता है. सरकार महिला सशक्तिकरण नहीं बल्कि महिलाओं का शोषण कर रही है. सरकार द्वारा जीविका कैडर को सम्मानजनक मानदेय देना चाहिए. वही बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ प्रखंड अध्यक्ष सिंटू कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अगर जीविका कैडर संघ के 10 सूत्री मांगों को नहीं मानती है

IMG 20220713 WA0000 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

तो आने वाले चुनाव में संघ मुंहतोड़ जवाब देगा और नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी. बैठक को प्रखंड अध्यक्ष सिंटू कुमार सिंह, प्रखंड सचिव पवन कुमार पासवान, प्रखंड कोषाध्यक्ष आनंद कुमार पासवान, उपाध्यक्ष मोनिका देवी, उपसचिव बबीता देवी, मीडिया प्रभारी जयनंदन कुमार एवं राजकुमार ने संबोधित गया. बैठक में सतीश कुमार, महादेव कुमार, मोहम्मद आसिफ आलम, वेदानंद कुमार, रमनदीप कौर, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रतिभा कुमारी, सरिता कुमारी, कुमारी सोनी, कुमारी संजू, कुमारी दुर्गा देवी, पिंकी देवी, सविता देवी, अनीता देवी, नीलम देवी, सीमा कुमारी, गुंजा कुमारी समेत बड़ी संख्या में जीविका कैडर और जीविका दीदी उपस्थित थे.

See also  IRCTC घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को राहत; कोर्ट ने जमानत बरकरार रखी

Leave a Comment