तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच कयासों का दौर लगना शुरू हो गया है. इस बीच जेडीयू ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधायक दल की बैठक को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. बात बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर सुगबुगाहट तक भी जा पहुंची है.

इसी बीच जेडीयू कोटो से मंत्री विजय नारायण चौधरी का बयान सामने आया है. NDA में कोई गड़बड़ नहीं है. एनडीय में आपसी सहमति अभी भी बरकरार है. एनडीय में कोई भी तनाव नहीं है, सबकुछ ठीक है. सब अफवाह फैलाया जा रहा है. जेडीयू पार्टी के एक बड़ें नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. तरह-तरह के बातें निकलकर सामने आ रहा है. तो इनसब परिस्थियों पर बात करने के लिए जेडीयू से सभी विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है. उस बैठक राजनिती हालात पर चर्चा होगी. कोई भी फैसला पार्टी के सारे नेताओं से बातचीत करके लिया जाता है.

मालूम हो कि आरजेडी ने भी सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा है. मंगलवार से अगले तीन दिनों तक राजद के सभी विधायक पटना में ही रहेंगे. बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों को पटना में ही रहने को कहा है. जेडीयू की बैठक पर जहां आरजेडी की नजर हो तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को आज शाम 6 बजे पटना तलब किया है.

The post तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या appeared first on Live Cities.

See also  15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष मेला 2022 का सीएम ने किया उद्घाटन, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

Leave a Comment