बिहार में सत्ता परिवर्तन का फाइनल राउंड, बीजेपी को छोड़ तेजस्वी के साथ जाएंगे CM नीतीश?, अगले 24 घंटे NDA के लिए भारी

लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत के लिए आने वाले 24 घंटे काफी अहम है. आने वाले 24 घंटे में बिहार की राजनीति की नई दिशा तय हो सकती है. तो दूसरी ओर एनडीए की सरकार संकट में नजर आ रही है. जिस तरह से नीतीश कुमार ने लगातार बीजेपी से दूरी बनाई है, उससे तो ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाने का मन बना चुके हैं. बीजेपी को छोड़कर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं वह आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर सकते हैं.

बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्‍ली जाने वालों में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री नितिन नवीन, रविशंक प्रसाद, सतीश चंद्र दुबे आदि शामिल हैं.

See also  महज 1 लाख देकर अपने घर ले आएं Tata Nexon SUV– देखिए माइलेज और फीचर्स..

बिहार के मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर RJD नेता मनोज झा ने कहा कि बिहार में सरोकार परिवर्तन होना आवश्यक है. सत्ता परिवर्तन के माध्यम से हो या ना हो बीते 48 घंटे घंटे में जो हमने देखा है, उससे तमाम बिहार के लोगों को अस्थिर कर दिया है और यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऑफर मिलने पर सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि हम जनता के साथ हैं. जनता के हित के लिए और दंगाइयों की सरकार को रोकने के लिए हम हर कदम उठाने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस मामले पर जदयू के बड़े नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने बताया कि वह 8 अगस्‍त को पटना पहुंच रहे हैं. हाथ में टर्निंग पॉइंट्स किताब लिए रामप्रीत मंडल ने कहा कि हो सकता है कि उनके पटना पहुंचने से पहले ही कुछ हो जाए.

बता दें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है.इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनो गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी,कांग्रेस,हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं.आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है जिसमे तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

See also  तेघड़ा : निवर्तमान वार्ड पार्षदवार्ड रूपम देवी ने वार्ड 15 से सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया

The post बिहार में सत्ता परिवर्तन का फाइनल राउंड, बीजेपी को छोड़ तेजस्वी के साथ जाएंगे CM नीतीश?, अगले 24 घंटे NDA के लिए भारी appeared first on Live Cities.

Leave a Comment