61 वाँ मानस महायज्ञधिवेशन के लिए बैठक में हुई चर्चा

IMG 20220808 WA0119 पूर्णिया/रौशन राही

पूर्णिया/रौशन राही

राज्यस्तरीय 61 वा महायज्ञधिवेशन को लेकर खगहा काली मंदिर में बैठक आहूत की गई। यजमान कैलाश मालाकार ने बताया कि मीरगंज में वर्षों पूर्व 48 वा मानस महायज्ञधिवेशन हो चुका है, जिसमे कुल 10 एकड़ जमीन लगा था। मानस प्रेमियों के अनुसार मीरगंज धर्म की वह नगरी है जहाँ राज्य स्तरीय यज्ञ हो चुका है। पुनः मानस प्रेमियों का मानना है यज्ञ मीरगंज की पावन धरती पर हो इसलिए सोमवार को खगहा स्थित कालीमंदिर में बैठक आहूत की गई

IMG 20220626 WA0102 पूर्णिया/रौशन राही

जिसमें मानस प्रचार संघ के श्याम नाथ किंकर, संतोष नाथ किंकर ने शामिल होकर बैठक में उपस्थित मानस प्रेमियों से यज्ञ होने की सुधी ली।मानस यज्ञ को लेकर मीरगंज थाना के समीप करीब 20 एकड़ जमीन को सुरक्षित रखने की मुहिम चल रही। जिससे यज्ञ विशाल रूप से सम्पन्न हो, एवं लाखों भक्तों के लिए श्रद्धा का केन्द्र हो। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी अपनी सहमति देकर यज्ञ करने का विचार दिया

IMG 20220425 WA0027 पूर्णिया/रौशन राही

यज्ञ के लिए स्थान मीरगंज थाना के समीप 10 एकड़ का बड़ा सा भूभाग देखा जा रहा है। बैठक के  पश्चात सभी ने यज्ञ भूमि का जायजा लिया।मौके पर प्रमोद चौधरी, बिनोद चौधरी, विनय सिंह ,भाजपा नेता, राजीव चौधरी, ललित गुप्ता, नागेश्वर शर्मा, अनिल चौधरी, किशोर चौधरी, वेदानन्द चौधरी, राधाकांत झा, मधुकान्त झा, राजेन्द्र झा आदि उपस्थित थे।

See also  Jacqueline Fernandez ने पैसों के लालच में आकर, नहीं देखा सुकेश का अपराधिक अतीत, अब हो रहा पछतावा

Leave a Comment